Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 15 March 2020

दुनिया पर कोरोना वायरस का प्रभाव/effect of coronavirus on world

दुनिया पर कोरोना वायरस का प्रभाव/effect of corona-virus on world





कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस हे जिसका अभी तक कोई एंटीडोट नही बन पाया हे इसलिए पूरा दुनिया  इससे बचने के लिए हर प्रयास कर रही हे । इस बक्त दुनिआ एक भयंकर समस्या का सामने कर रही हे इस महामारी से सभी देशो का भारी नुक्सान हुआ हे ।
इस महामारी के चलते लगभग आधी दुनिया बंद हो चुकी हे सभी ऐसे कार्यो पर लोग लगा दी गई हे जिससे भीड़ के जरिये संक्रमण फैलने की आकांशा हो।

corona-virus
corona-virus

भारत में कोरोना वायरस का प्रभाव


• भारत में इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई हे सिर्फ इमरजेंसी में ही लोगो को भारत में आने की अनुमति हे जो लोग आएंगे उन्हें १ हफ्ते के लिए कोरोना वायरस से बह ब्यक्ति संक्रमित हे या नही इसका टेस्ट किया जायेगा ।

• भारत में बोहत से राज्य बंद हो चुके हे । स्कूल और कॉलेज में छुट्टियां लगा दी गई ह ताकि ज्यादा लोग संक्रमित न हो सक।

• मास्क और सांइटिज़ेर की कीमते आसमान छू रही हे । शेयर बाजार भी गिरा हुआ हे जिससे इन्वेस्टरों को बोहत नुक्सान हो रहा हे।

• सिनेमा घर और स्टेडियम सभी को ३१ मार्च तक बंद कर दिया गया हे। बोहत सारी मीटिंग्स भी रद्द कर दी गई हे।



इजराइल में इस वायरस के एंटीडोट बनने की प्रक्रिया चल रही हे।  जैसे ही एंटीडोट बनता हे यह सभी संक्रमित देशो तक पहुचा दी जाएगी ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages