Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 10 March 2020

How to build body/बॉडी कैसे बनाये?

  बॉडी कैसे बनाये?


weight-lifter
weight-lifter
आज हर दूसरे इंसान की चाहत होती हे की उसकी बॉडी भी बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टर जैसी हो पर कोई भी यह नहीं सोचता की सोचने या बोलने से कुछ नहीं  होता  हैं हर काम को करने से पहले उसके नुकसान और फायदे पता होना आवश्यक हे
अगर आपको सही में अपने शरीर को बनाना हैं तंदरुस्त करना  हैं तो  आपको कुछ बातों का  हमेशा ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं
सबसे पहले आपको यह पता करना हैं की आपको  अपना वजन बढ़ाना हैं या घटाना हैं इस बारे में सिर्फ आपको ही पता होगा बड़ा हुआ वजन या घटा हुआ वजन दोनों ही शर्मनाक नहीं हैं जैसा आपको भगवन ने बनाया हैं आप वैसे ही बहुत सुन्दर हैं बस बात आती हैं आपने शरीर  को तंदुरुस्त रखने की  जिसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत तोह करनी ही पड़ेगी
क्योंकि बिना मेहनत के इस दुनिया में  कुछ भी नहीं पाया जा सकता हैं

शारीर को कैसे तंदुरुस्त बना सकते ?

food-nutrition
food-nutrition
 अब बात करते हैं, की आप अपनी शारीर को कैसे तंदुरुस्त बना सकते हैं !सबसे पहले आपको यह जानना होगा की आपका शरीर कुछ सूक्ष्म पोषक यानी प्रोटीन कार्बोहायड्रेट एंड फैट्स से मिलकर बना हैं, इसके अलावा और पोषक तत्व हैं जैसे फाइबर,विटामिन,,एमिनो एसिड आदि
अब आपको यह जाना हैं की आपका शरीर तभी अपना वजन काम या बढ़ाएगा जब आप उससे कैलोरीज की मात्रा को नापकर खाएंगे जैसे अगर आप एक दिन में तीन भर खाना कहते हैं जिसमे आप कुल 10 रोटी और दाल चावल खाते  हैं तो अगर आपको वजन काम करना हैं तोह आपको 6 रोटी खानी
 पड़ेगी और दाल चावल लेना पड़ेगा खाने में और अगर आपको आपने वजन बढ़ाना हैं, तो आपको 14 रोटी खानी पड़ेगी और आपका दाल चावल!
egg-nutrition
egg-nutrition
अब यह तो होगया आपका उदहारण पर शरीर को बनाने लिए हैं, आपको आपको नियमित रूप से आपने शर्रेर में प्रोटीन की मात्रा वाले खाने को जोड़ना होगा जो की आपको मीट ,चिकन ,मछली ,दूध ,दही,सोयाबीन ,दाल ,सब्जियां जैसे खाने से पर्यापत मात्रा में मिल जायेगा और आपको नियमित फलो का सेवन भी
 करना होगा 


शुरू करें नियमित व्यायाम


morning-exercise
morning-exercise
अगर आपको आपका वजन बढ़ाना हैं या घटाना हैं तो आपको नियमित रूप से व्यायाम करना होगा अगर आपके पास व्यायाम करने का  समय नहीं हैं. तो आप टहल सकते हैं रनिंग कर सकते हैं ,या फिर आप घर पर ही पुषप और कुछ एक्सरसाइज  से अपने आप को फिट कर सकते हैं अगर आपको घर पर कैसे एक्सरसाइज कैसे करते हैं .यह जानना  हैं! तोह आप कमेंट बॉक्स में मुझे कमेंट दे में आपको इसके बारे में विस्तार से समझाऊंगा!

7 या 8 घंटे की नियमित नींद ले !

sleep
sleep
अगर आपको लगता हैं की आपके शरीर से  नींद का कोई मेल नहीं हैं तो  आपका सोचना गलत हैं आपका शरीर सोते हुए ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन को रिलीज़ करता हैं जो आपकी बॉडी में muscle  बनाने में बहुत सहायक हैं, अगर आप सही ढंग से नींद नहीं लेते तो आपको कई बीमारी हो सकती हैं ,जिनमे मीग्रैन,डिप्रेशन और हार्ट अटैक सबसे आम बीमारी हैं,  सोते हुए आप आपकी बॉडी में रिकवरी करते हैं जिससे आपकी बॉडी सही ढंग से काम करते हैं इसलिए सोना बहुत जरुरी हैं!



10 से 12 गिलास पानी पीये


drinking-water
drinking-water
आपको यह भी जान लेना चहिये की आप पानी नहीं पीयेंगे तो आपकी बॉडी में बहुत से विटामिन नहीं पहुंच पाएंगे और आपके  पानी पीने से आपका शरीर dehydrate  भी हो सकता  हैं ,पानी पीने से आपकी बॉडी का मेटाबोलिज्म बहुत तेज होता हैं, जिससे आपका सारा खाना आपके शरीर में लगता हैं और जिससे आप अपनी बॉडी का फैट परसेंटेज बड़ा या घटा भी सकते हैं

stress  {  स्ट्रेस  फ्री रहे }
आज की इस busy लाइफ में सभी के पास बहुत सारा स्ट्रेस होता हैं काम का स्ट्रेस घर का स्ट्रेस शादी का स्ट्रेस और जाने हज़ारो प्रकार के स्ट्रेस होते हैं जो सीधा आपके शरीर पर वार करते हैं और जिससे आपकी तबियत भी ख़राब हो सकती ह, इसलिए आपको हमेशा स्ट्रेस फ्री रहना चहिये जिससे आपका शरीर भी आछे से काम कर सके हैं

जंक फ़ूड  धूम्रपान और अल्कोहल  का सेवन  करें


junk-food
junk-food
अब आपको इन तीनो के नुकसान बताना भी शायद गलत ही होगा क्योंकि इनका केवल एक ही नुकसान नहीं हज़ारो नुकसान हैं, जो आपके शरीर के साथ साथ आपके जीवन को भी नष्ट कर सकते हैं इसलिए इन् सभी नुकसान देहक चीजो से दूर रहे











अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी तो आप कॉमेट बॉक्स में जाकर हमे बताइएं और हमसे जुड़ने के लिए आप हमे सब्सक्राइब और फॉलो भी कर सकते  हैं!
चलो देखते हैं!
https://chalodekheteheyy.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages